ममगांई होम्योपैथिक क्लिनिक ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को आर्सेनिकम अल्बम 30 का किया वितरण

0
288

देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बढ़ोतरी को लेकर आज दिनांक 24 जून 2020 को देहरादून स्थित आदित्य दूनशायर अपार्टमेंट में ममगांई होम्योपैथिक क्लिनिक की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आर्सेनिकम अल्बम 30 का वितरण करने के लिए कैम्प का आयोजन किया।

कैम्प में ममगांई होम्योपैथिक क्लिनिक के संचालक डॉ प्रणव ममगांई को राजेश नौटियाल, सदस्य,प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा उत्तराखंड,, के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर उनके इस वैश्विक महामारी के समय मे इस सामाजिक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कैम्प में करीब 600 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत उपरोक्त औषधि का वितरण किया गया एवं सभी को इस वैश्विक महामारी से न डरते हुए सतर्क रहने और इससे बचाव की जानकारी भी दी गई।


डॉ प्रणव ममगांई ने बताया कि अभी तक उन्होंने स्वव्यय पर देहरादून क्षेत्र में करीब 32000 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिकम अल्बम30 का वितरण कर चुके हैं। साथ ही कई ऐसी सोसाइटीज में भी इसका वितरण किया गया जहाँ covid-19 cases थे जैसे कि ओम सर्घक सोसाइटी, साई लोक आदि और हर्ष की बात यह है कि यहां पर भी स्तिथि पूरी तरह काबू में रही।

निशुल्क औषधि वितरण का कार्य डॉ ममगाईं और उनकी टीम पिछले करीब 1 माह से कर रही है । अभी तक देहरादून की करीब 34 सोसाइटीज में वे इस औषधि का वितरण कर चुके हैं।


डॉ ममगांई ने बताया कि आगे उनका उद्देश्य उत्तराखंड में मूल-भुत सुविधाओं से वंचित बस्तियों(slum) एवं दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में औषधि वितरण पर जोर देना है जो कि यह औषधि खरीदने में असमर्थ हैं और अगले 2 माह में इस औषधि को कम से कम 2 लाख लोगों तक पहुंचाना है।

LEAVE A REPLY