देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में वृद्धि के साथ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
मरीजों के उपचार के लिए liquid oxygen की आवश्यकता अधिक मात्रा के साथ ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है । ऑक्सीजन की मांग अनुसार जन सामान्य को उपल्ब्ध कराने के लिए इन एजेंसियों को अधिकृत किया जा रहा है ।
एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऑक्सीजन की मांग करने वालो को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ मांगकर्ता का नाम , पता , आईडी, मोबाइल नंबर और कॉविड पॉजिटिव की रिपोर्ट साथ ही रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा ऑक्सीजन की आवश्यकता दर्ज की गई हो उसी के आधार पर दर अपने दुकान पर चस्पा करते हुए निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराते हुए संलग्न प्रारूप अनुसार विवरण दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे ।