मरीजों को मिलेगी राहत, दून अस्पताल में शुरू होंगे आपरेशन; सामान्य मरीज भी होने लगे भर्ती

0
129

देहरादून। आपरेशन के लिए इंतजार कर रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इसी सप्ताह आपरेशन शुरू होने जा रहे हैं। कोरोना के चलते यहां करीब दो माह से आपरेशन बंद हैं। अब जबकि कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कम हो गया है, अस्पताल में सभी सेवाएं एक-एक कर पुन: बहाल की जा रही हैं। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि चिकित्सक व अन्य स्टाफ ने ओटी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जल्द आपरेशन शुरू किए जाएंगे। अब कोरोना के मरीज कम आ रहे हैं, सामान्य मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

सामान्य मरीज होने लगे भर्ती

अस्पताल में सोमवार से सामान्य मरीज भी भर्ती होने लगे हैं। पहले दिन 17 मरीज भर्ती किए गए। शहर के प्रमुख कोविड-अस्पताल, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में काफी वक्त से कोरोना संक्रमित मरीजों का ही उपचार किया जा रहा था, लेकिन अब कोरोना का प्रसार काफी कम हो गया है। साथ ही सक्रिय मामले भी काफी कम रह गए हैं।

ऐसे में ओपीडी के बाद अब आइपीडी भी शुरू कर दी गई है। ओपीडी को शुरू हुए भी करीब तीन सप्ताह का वक्त हो गया है, जिसमें सुबह आठ से दस बजे तक पंजीकरण और 12 बजे तक मरीज देखे जाते हैं। फिलवक्त यहां हर दिन 350-400 मरीज पहुंच रहे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY