विकासनगर। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहने वाली महिलाओं के एक समूह ने ‘आगाज’ रसोई के माध्यम से कोरोना संक्रमितों के तीमारदारों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। समूह की महिलाएं विकासनगर क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में जाकर भोजन वितरण कर रही हैं। वहीं ‘साहस’ सामाजिक संस्था हर जरूरतमंद के लिए भोजन के पैकेट तैयार कर रही है।
कोरोना संक्रमण के मौजूदा समय में जहां एक तरफ संक्रमण की तेज रफ्तार ने क्षेत्रवासियों की परेशानी को बढ़ाया है। वहीं संक्रमण से पीड़ित परिवारों की परेशानी भी बढ़ गई है। ऐसी परिस्थिति में उनकी मदद के लिए प्रत्येक वर्ग से लोग सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में विकासनगर क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने भी अपना ग्रुप बनाया है, जो संक्रमितों के स्वजन की सहायता के लिए पके हुए भोजन की व्यवस्था कर रही हैं। ग्रुप की महिलाएं आपसी सहयोग से संसाधन जुटाकर हरबर्टपुर के एक विवाह मंडप में बनाई गई रसोई से भोजन के वितरण का काम कर रही हैं। ग्रुप की सदस्य सायरा आजाद का कहना है कि महिलाओं का यह समूह प्रत्येक दिन सौ से लेकर डेढ़ सौ व्यक्तियों के लिए खाने के पैकेट तैयार कर विभिन्न कोविड अस्पतालों में वितरित कर रही हैं। वहीं अस्पताल के स्टॉफ और पुलिस जैसे कोरोना योद्धाओं के लिए भी भोजन की व्यवस्था ग्रुप के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि भोजन उपलब्ध कराने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस कार्य में आरिफ खान, कल्पना बिष्ट, नीरू त्यागी, मंजू कश्यप, डॉ. इंदु नवानी, नाजमा इकबाल, शिव कुमार त्यागी, रोशनी, प्रभावती शामिल हैं।
साहस किचन से कोरोना वारियर्स को दिए पैकेट
विकासनगर: ‘साहस’ सामाजिक संगठन की ओर से शुरू की गई रसोई का शुक्रवार को चौथा दिन था, जहां से जरूरतमंदों के लिए पहुंचाया जा रहा है। संगठन से जुड़े जुड़े युवाओं ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी भोजन पहुंचाया। टीम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह बॉबी, अनिल चौहान, मनीष रावत, अमन शर्मा, दीवान चौहन, नवाब, मुराद हसन, हिमांशु नेगी, अंकित मौर्य आदि शामिल रहे।