मलारी घाटी में मिले तीन और शव, मृतकों की संख्या पहुंची 15; लापता की तलाश जारी

0
139

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले की मलारी घाटी में भारत-चीन सीमा के निकट सुमना में राहत और बचाव कार्य जारी है। आज सेना ने तीन शव और बरामद किए हैं। अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन अब भी लापता हैं। शवों को वायुसेना के विमानों से जोशीमठ लाया जाएगा, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

आपको बता दें कि शुक्रवार को सुमना में आए हिमस्खलन में बीआरओ के दो शिविर तबाह हो गए थे। सेना उसी दिन से लगातार बचाव अभियान चला रही है। सोमवार सुबह जवान एक बार फिर बर्फ के ढेर में श्रमिकों की तलाश में जुट गए। दिन भर यह सिलसिला चलता रहा।

लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए सेना प्रशिक्षित कुत्तों का भी सहारा ले रही है। बताया जा रहा है कि बर्फ इतनी ज्यादा है कि जवानों को खोजबीन के कार्य में दिक्कत आ रही है। इस बीच सोमवार को तीन और शव बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY