मसूरी। मसूरी कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों के बहिष्कार पर देहरादून के डीएम सी रविशंकर ने कहा है कि विवाद हल कर लिया जाएगा। अभी जितना फंड है उसमें से ही कलाकारों को मेहनताना दिया जाएगा।
इस संबंध में मंगलवार यानी आज कलाकारों से बात की जाएगी। जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्निवाल में होने वाले 35 में से 30 इवेंट स्थानीय कलाकारों के ही हैं। इसलिए उन्हें नाराज करने का सवाल ही नहीं उठता। कहा कि ज्यादातर इवेंट इस बार दिन में ही होंगे। रात के समय इवेंट कम होंगे। ताकि मसूरी में यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।
निर्धारित से तीन गुना कम मानदेय देने का है आरोप
उधर, मसूरी में शुरू होने जा रहे विंटर कार्निवाल का स्थानीय कलाकारों ने बहिष्कार कर दिया है। विरोध में आज वह उपवास रखेंगे। जबकि बुधवार को शहीद स्थल पर प्रदर्शन करेंगे। मसूरी संयुक्त कलाकार संगठन प्रतिनिधि समिति ने जिलाधिकारी/अध्यक्ष मसूरी महोत्सव समिति को ज्ञापन भेजकर मसूरी में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवल के बहिष्कार का ऐलान किया है।
कलाकारों ने प्रशासन पर उपेक्षा व अपमानित करने के आरोप लगाया है। कलाकारों ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के कार्यक्रम को लेकर दो सप्ताह पूर्व मसूरी के अधिकांश कलाकारों के साथ उपजिलाधिकारी मसूरी अरुण चैधरी की अध्यक्षता में कमेटी में मानदेय तय किया था। लेकिन मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के शुरू होने के दो दिन पहले अधिकांश कलाकारों की बताई गई धनराशि को तीन गुना कम कर दिया है, जिसको लेकर स्थानीय कलाकारों में भारी रोष है।
कलाकारों का कहना है कि कार्निवाल के लिए म्यूजिशियन, कॉस्ट्यूम ज्वैलरी आदि के लिए भी पहले से बुकिंग की गई थी, जिससे गरीब कलाकारों को नुकसान होगा। इसके विरोध में मसूरी में सभी कलाकार पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी के जन्म दिवस 24 दिसंबर पर बडोनी चैक पर एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं। वह कार्निवाल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद 25 दिसंबर को मसूरी में आने वाले वीआईपी के सामने भी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।