मसूरी का माल रोड रोप-वे होगा बंद, पाया गया खतरनाक

0
110

Ropewayमसूरी। माल रोड रोप-वे का संचालन बंद किया जाएगा। रोप-वे इंस्पेक्टर की जांच में इसे खतरनाक स्थिति में पाया गया है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने इसे बंद करने का आदेश दिया है। मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने संचालकों को आदेश से अवगत करा दिया है। हालांकि, लिखित आदेश अभी पालिका को नहीं मिला है।
उत्तराखंड रज्जू मार्ग अधिनियम 2014 के तहत प्रत्येक रोप-वे का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है। इस साल भी इसका मुख्य रज्जू मार्ग निरीक्षक प्रबंध निदेशक ब्रिडकुल ने जांच की थी। रिपोर्ट में माल रोड रोप-वे की दशा को ठीक नहीं बताया गया है।

वर्तमान हालत के अनुसार इस पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताया गया है कि यह रोप-वे 1969 में बनाया गया था। उसके बाद से यह पुरानी तकनीक के आधार पर संचालित हो रहा है। जबकि वर्तमान में तकनीक और अन्य कारण बदल गए हैं।

लिहाजा, इसे बंद करने को ही उचित माना गया। इस जांच आख्या के आधार पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि उनको शासन से टेलीफोन के माध्यम से माल रोड रोप-वे बंद करने आदेश मिला है। लिखित आदेश भी जल्द प्राप्त हो सकता है।

31 दिसंबर तक नहीं होगा बंद
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि पालिका की ओर से मसूरी माल रोड के रोप-वे को आईआईटी रुड़की से सेफरनींग का सर्टिफिकेट लेने के बाद ही संचालित किया जा रहा है। लेकिन, यदि शासन ने कोई आदेश दिया है तो उनका पालन किया जाएगा। हालांकि, 31 दिसंबर तक रोप-वे को बंद नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY