मसूरी के कैम्पटी फाल में झरने का रौद्र रूप,देखें वीडियो

0
206

पहाड़ो पर लगातार बारिश जारी है जिससे कई जगह अचानक से जल स्तर बढ़ जा रहा है और कई लोग इस कारण फंस जा रहे हैं ऐसा ही नजारा मसूरी के पर्यटक स्थल में देखने को मिला जहां अचानक पानी बढ़ने से झरने ने विकराल रूप धारण कर दिया जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई,प्रशाशन ने वहां मौजूद सभी लोगों को वहां से हटा दिया है व सभी को वहां जाने से फिलहाल रोक लगा दी गयी है।

पहाड़ो से लेकर मैदानों तक भारी बारिश से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जगह जगह से नुकसान की खबरें सामने आ रही है,नदियों नालों का जल स्तर अचानक से बढ़ जा रहा है जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

ऐसा नजारा आज मसूरी के कैम्पटी फाल में देखने को मिला जहां अचानक झरने का पानी ने विकराल रूप धारण कर दिया,मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वही के मसूरी के पास केंपटी फॉल का एकाएक जलस्तर बढ़ने से केंपटी फॉल में अफरा-तफरी मच गई

बता दें कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद कैंपटी फॉल का जलस्तर लगातार बढ़ जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कैम्पटी फॉल में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा केंपटी फॉल को खाली करा लिया गया वही सभी लोगो को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया।

-नवीन चंद जुराल-थानाध्यक्ष कैम्पटी

 

LEAVE A REPLY