मसूरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी के दौरे पर रहेंगे। यहां वे बहुउद्देश्यीय टाउन हाल और किंग्रेंग में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण करने के साथ ही क्षेत्र की जनता को कई सौगत देंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उनके साथ रहेंगे।
दरअसल, पर्यटन सीजन में मसूरी में वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को न सिर्फ इधर-उधर भटकना पड़ता है, बल्कि उनके सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। पार्किंग की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने लोक निर्माण विभाग को किंक्रेग क्षेत्र में दो मंजिला पार्किंग के निर्माण का जिम्मा सौंपा था।
वर्ष 2015 में इस पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया, जिसका काम अब पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी पहुंच जनता को इसकी सौगात देंगे। इससे न सिर्फ स्थानीय निवासियों, बल्कि पर्यटकों को भी काफी फायदा पहुंचेगा।
मल्टीलेवल पार्किंग पर एक नजर
काम शुरू: अक्टूबर-नवंबर 2015
लागत: 31.78 करोड़ रुपये