मसूरी। शनिवार को मसूरी में हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को भी यहां दुश्वारियों का आलम रहा। जिससे लंबा जाम लग गया।
मसूरी घंटाघर से चार दुकान जाने वाले रास्ते में सड़क पर बर्फ होने के कारण जाम लग रहा है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को परेशानी हो रही है।
प्रशासन और नगर पालिका के सभी दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। लोग काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।
लोगों का कहना है कि सड़क से जेसीबी या बॉब कार्ड के माध्यम से बर्फ हटाई जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बर्फबारी के बाद हो रही दिक्कतों को लेकर चिंता जताई है। उनके द्वारा मुख्य सचिव देहरादून से समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया गया है।