मसूरी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, गर्मी से मिली राहत

0
80

शनिवार को पर्यटन नगरी मसूरी में बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी।

बारिश के चलते अधिकांश पर्यटक भी होटलों में कैद रहे, जिससे माल रोड पर भी बहुत कम पर्यटक नजर आए। वहीं शहर के पर्यटक स्थल केंपटी फॉल, कंपनी गार्डन के साथ ही अन्य पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी नजर आई। हालांकि अपराहन 3:00 बजे करीब कुछ पर्यटक माल रोड पर यहां के मौसम का लुफ्त उठाते हुए नजर आए। तापमान में आई गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई ठंड से बचने के लिए लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों में नजर आए। बारिश के चलते सड़कों पर पड़े गड्ढे पानी से भर गए, जिससे पैदल चलने वालों को भारी असुविधाओ का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY