मसूरी में मूसलाधार बारिश, बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

0
137

देहरादून: मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। वहीं देहरादून में गुरुवार देर को कई इलाकों में बारिश हुई। शुक्रवार को भी देहरादून में मौसम खराब बना हुआ है। बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद
वहीं मसूरी में मूसलाधार बारिश हुई है। चमोली में बारिश मुसीबत का सबब साबित हो रही है। यहां बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद हैं। यहां रात भर बारिश हुई जो शुक्रवार सुबह थम गई।

जोशीमठ चमोली के बीच पागलनाला में पानी के साथ मलबा आने से हाईवे बाधित हुआ है। मलबे में एक कार भी फंस गई। हाईवे बाधित होने के चलते दोनों ओर वाहनों लंबी कतार लगी है। यहां सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।

कोटद्वार में सुखरो नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त
कोटद्वार को भाबर क्षेत्र से जोड़ने वाले सुखरो नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बीती रात पर्वतीय क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के बाद सुखरो नदी उफान पर आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे सुखरो नदी पर बना पुल मध्य में से बैठने लगा। जिसके बाद आमजन ने पुल पर ट्रकों की आवाजाही रुकवा दी। मामले की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।

देहरादून-नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। जबकि, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की आशंका हैं।

LEAVE A REPLY