देहरादून। देहरादून-मसूरी रोड का दबाव कम करने के लिए जल्द ही देहरादून किमाड़ी मार्ग का चैड़ीकरण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने यह भरोसा दिया है।
कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रिय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। इस दौरान जोशी ने केंद्रीय मंत्री से देहरादून से किमाड़ी सड़क का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देहरादून से किमाड़ी की सड़क, देहरादून मसूरी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि मसूरी में साथ भर पर्यटक आते हैं। अप्रैल से नवंबर तक गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी यह सड़क यात्रा मार्ग के रूप में उपयोग में आती है। इसके साथ ही एस सड़क के चैड़ी होने से मसूरी के जाम से भी निजात मिल सकेगी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने इस सड़क के चैड़ीकरण का आश्वासन दिया है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी में प्रस्तावित तीन किमी लम्बी टनल के शिलान्यास के लिए भी केंद्रीय मंत्री को बुलाया दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस टनल का शिलान्यास करने वह जल्द देहरादून आएंगे।