महंगाई और गैस सिलिंडर के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रसियों ने किया प्रदर्शन

0
289

देहरादून। महंगाई और गैस सिलिंडर के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेसियों ने उत्तराखंड में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर महंगाई और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। वहीं, केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

देहरादून में एस्लेहॉल चैक के पास पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी के नेतृत्व में एकत्रित होकर कार्यताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं की ससोई पर वार किया है। इसके खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जएगा।


मसूरी में उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रवक्ता जगबीर कौर के नेतृत्व में महंगाई और गैस के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। वहीं, जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज देश में महंगाई की मार से लोग परेशान हैं। सरकार से जल्द गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेना चाहिए।


रुद्रपुर और काशीपुर में भी कांग्रेसियों ने घरेलू सिलिंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने कहा कि विकास के नाम पर मोदी सरकार जनता को मंहगाई के बोझ तले दबा रही है।


काशीपुर के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा व्यापारी जीएसटी तो किसान कर्ज में डूबा हुआ है। भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। हल्द्वानी बुधपार्क में भी प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पुतला फूंककर विरोध जताया।

Congress Protest Against lpg gas cylinder Rate hike and inflation in uttarakhand
हरिद्वार में भी कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की ओर से घरेलू गैस के बढ़े दामों पर नराजगी जताई। महानगर कांग्रेस कमेटी ने भी चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली चुनाव हारते ही देश की जनता पर प्रहार करने शुरू कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY