विधानसभा चुनाव से पहले अब महंगाई से लेकर बेरोजगारी पर भाजपा कांग्रेस आमने सामने हैं,
कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर होने की रणनीति तैयार कर ली है।कांग्रेस ने आंकड़ों के जरिये भाजपा सरकार पर हमले शुरू कर दिए हैं तो भाजपा भी जवाबी हमले में कांग्रेस के कार्यकाल में दिए रोजगार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं भाजपा का कहना है कि कहीं न कहीं रोजगार में कमी आने की मुख्य वजह जनसंख्या भी है इसलिए सरकार स्वरोजगार की ओर ध्यान दे रही है।
चुनाव से पहले महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस भाजपा आमने सामने हैं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक आजकल देहरादून दौरे पर है और लगातार जनसम्पर्क और पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर बेरोजगारी सहित महंगाई पर हमलावर है तो भाजपा भी कांग्रेस के कार्यकाल और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अंतर बता रही है।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांफ्रेंस करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक एवं उत्तराखण्ड में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने आंकड़ो के जरिए सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने महंगाई से लेकर बेरोजगारी पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमले किये और कहा कि पहले पर्स भर कर पैसे ले जाते थे और थैला भर कर समान लाते थे अब थैला भर कर पैसे लेकर जाने पर पर्स में समान लाएगा,इतना ही नही तेल से लेकर गैस के दामों को लेकर सवाल खड़े किए और मोदी सरकार पर थाली से खाना गायब करने का आरोप लगाया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा मोदी सरकार के पास जवाब नही है हिमाचल की जनता ने उनको सबक सिखाया। अब उत्तराखण्ड की जनता जबरदस्त चांटा लगाने वाली है और भाजपा को उत्तराखण्ड से तड़ीपार कर देगी। हरीश रावत ने महंगाई को लेकर पम्पलेट जारी किया। एक भाग महंगाई क्यों बढ़ी और दूसरे भाग में कांग्रेस लोगों से जानने का प्रयास कर रही है कि कहां तक सहमत हैं क्या निदान है।
वहीं रोजगार पर हरीश रावत के आरोप पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरीश रावत की पूर्व की सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए और बेरोजगारी पर अजीब सा तर्क दे डाला उन्होंने जनसंख्या वृद्धि को बेरोजगारी का कारण बता दिया और कहा कि सभी को नोकरी देना मुमकिन नहीं है इसलिए सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है।वहीं उन्होंने हरीश रावत पर ही अपनी सरकार में शराब और बाहरी ठेकेदारों से अवैध खनन के आरोप लगाए।