महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने असहाय और निर्बल वर्ग के व्यक्तियों का किया सत्यापन

0
243

ऋषिकेश। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट क्षेत्र में आगामी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने यहां रहने वाले असहाय और निर्बल वर्ग के व्यक्तियों का सत्यापन किया। पुलिस की टीम ने इस दौरान 125 व्यक्तियों का सत्यापन किया है।

कोतवाली पुलिस ने बुधवार को त्रिवेणी घाट में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान घाट पर दान पुण्य के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा दिए जाने वाले भोजन और अनाज को ग्रहण करने वाले इन व्यक्तियों के सत्यापन के दौरान इनका आधार कार्ड और अन्य परिचय पत्र मांगे गए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने त्रिवेणी घाट समेत आसपास बस्तियों में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के निर्देश दिए गए थे।

कुंभ मेला प्रशासन ने भी इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में ये अभियान चलाया गया है। वहीं, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भी यहां मौजूद व्यक्तियों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान त्रिवेणी घाट पुलिस चैकी के प्रभारी उत्तम रमोला भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY