महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले- हमें दफ्तर में बैठने वाले नहीं, फील्ड में जाने वाले अफसर चाहिए

0
80

सरकारी अफसर फील्ड में नहीं जाते। जाएंगे तो पता चलेगा कि वाकई कहां क्या काम हो रहा है। हमें दफ्तर में बैठने वाले क्लर्क अफसर नहीं फील्ड मार्शल चाहिए, जो फील्ड में जाकर काम करें। ये बातें महाराष्ट्र के राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी आडिटोरियम में कहीं।

वह विकास के हमराही समिति की ओर से आयोजित उत्तराखंड प्रवर्तक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं जब उत्तराखंड में सीएम था, तब भी यही कहता था कि हमें फील्ड में जाने वाले अफसर चाहिए। महाराष्ट्र में भी मैं यही कहता हूं। उन्होंने प्रदेश में काम करने वाली संस्थाओं और लोगों पर भी सवाल उठाए। कहा कि कई एनजीओ पहाड़ पर लैमन ग्रास और रोज उगाने के नाम पर सरकार से करोड़ों की मदद ले चुके हैं, लेकिन आज तक न रोज दिखे न ही लेमन ग्रास। कहा कि जो लोग वाकई अपने दम पर काम कर रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY