गढ़वाल मंडल की पहली महिला उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग द्वारा आज गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रख व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने को निर्देशित किया जिससे महिलाएं बेखौफ होकर रात्रि में बाहर निकलने को डरे नही।
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आते ही सभी जनपद प्रभारियों को गढ़वाल परिक्षेत्र की मुख्य समस्याओ के निपटारे के लिए निर्देशित किया गया है जिसमे उनके द्वारा मुख्य तौर पर महिलाओं की सुरक्षा पर पुलिस द्वारा पुरजोर सुदृढ़ व्यवस्था बनाने को जनपद प्रभारियों को कहा है जिससे महिलाएं बेखौफ होकर रात्रि में अकेले कहीं भी आ जा सके। इसके अतिरिक्त सभी थाना व चौकी स्तर कर्मियों को उनके थाने में आने वाले हर एक फरियादी को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत न्याय मिलने हेतु कार्यवाही करने को निर्देशित किया जिसमें उन्होंने ढिलाई बरतने पर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाने को चेतावनी भी जारी की।इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को कानून के मुजरिमों पर जितना रवैया सख्त रखने को कहा है उतना ही आम जनता के प्रति संवेदनशील रहने को भी निर्देशित किया है।
वहीं आम जनता के बीच बढ़ती नशे की लत पर भी उन्होंने सीधा संज्ञान लेते हुए नशे की आदत छुड़वाए जाने को भी पुलिस की कार्यवाही अमल में लाने को कहा है जिसके लिए उनके द्वारा आपरेशन सत्य की भूमिका को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को स्वास्थ्य विभाग/ऋषिकेश स्थित एम्स से समन्वय स्थापित कर नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित करने तथा निरन्तर पर्यवेक्षण हेतु पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को उसके संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश जारी किए गए है।नशे कारोबारियों पर लगाम लगाने हेतु उन्होंने उन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने के साथ ही उनके द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को सीज करने की कार्यवाही करने को भी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है