महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
175

देहरादून । महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने दून की एक महिला को भी झांसा देकर उससे लाखों रुपये ठग लिए थे। इन रुपयों से उसने कार और मोबाइल खरीदे थे। आरोपित धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली में भी जेल जा चुका है।

एसपी सिटी श्वेता चैबे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आरोपित मनीष गुप्ता निवासी पश्चिम विहार (नई दिल्ली) हाल निवासी राजीव नगर, गुरुग्राम महिलाओं को मेट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर ठगता था। कैंट थाने में एक महिला ने बीती आठ जनवरी को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि मनीष से उसकी जान-पहचान दो माह पहले एक मेट्रीमोनियल साइट पर हुई। आरोपित ने खुद को स्टील कारोबारी बताकर उसे बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए और शादी का झांसा दिया। बीते वर्ष नौ नवंबर को वह महिला का जन्मदिन मनाने के बहाने देहरादून में उसके घर पहुंचा और फिर उसे मसूरी घुमाने ले गया।

वहां एक होटल में आरोपित ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और करीब एक लाख रुपये का मोबाइल ठग लिया। इसके बाद वह शादी की तैयारी करने की बात कहकर नोएडा चला गया। वहां पहुंचकर उसने महिला से शादी की ज्वेलरी खरीदने के लिए पांच लाख रुपये मांगे। इन्कार करने पर आरोपित ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

इस तरह उसने महिला से कई बार में करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद आरोपित ने उसे सोशल साइट पर ब्लॉक करने के साथ बातचीत बंद कर दी। तहरीर के आधार पर कैंट थाने में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मामले में प्रभारी कैंट कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपित को बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास महिला से ठगी कर खरीदी गई कार, महिला के दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य पीड़ितों के आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैैं।

बिजनेस में घाटा होने पर उठाया कदम

आरोपित मनीष ने बताया कि वह नोएडा में स्टील का कारोबार करता है। उसे काफी समय से कारोबार में नुकसान हो रहा था। इसलिए उसने मेट्रीमोनियल साइट पर लड़कियों को शादी का झांसा देकर ठगने की योजना बनाई। आरोपित ने बताया कि बीते दिनों कैंट थाना पुलिस उसे पकड़ने के लिए नोएडा पहुंची थी। तब उसके वकील ने देहरादून आकर समझौता करने के लिए बुलाया।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित कई लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है। आरोपित के अपनी पत्नी से अच्छे रिश्ते नहीं हैं। इसलिए दोनों अलग रहते हैं।

LEAVE A REPLY