महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना डी आई जी का मकसद

0
61

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं , वरिष्ठ नागरिकों , बाल अपराधों से जुड़े मामलों में न्याय दिलाने की दिशा मे डीआईजी नीरू गर्ग ने नई पहल की शुरूआत की है इस मौके पर व्हाट्स एप नंबर जारी किया गया है जिसमे शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को मैसेज ,फोटो और वीडियो के ज़रिए दर्ज कर सकेंगे ।

जिले में स्थित महिला हेल्पलाइन से असंतुष्ट पीड़ित या पीड़ित पक्ष को ऐसा लगता है कि उसकी बात नही सुनी गई तो वो डीआईजी व्हाट्सएप के माध्यम से गढ़वाल रेंज आफिस में दरख्वास्त दे सकता है और अपने मामलो को डीआईजी रेंज ऑफिस में रेफर करा सकता है इस पहल को महिला सशक्तिकरण की तरफ़ बढ़ते कदमो के रूप में भी देखा जा सकता है डी आई जी गढ़वाल का कहना है कि नंबर जारी होने से महिलाओं को न्याय दिलाने में सहूलियत मिल सकेगी ।

-जनपदों में ऐसे मामले जिसमे पीड़िता कार्यवाही से संतुष्ट नही है उनके लिए रेंज स्तर पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे ।

– व्हाट्सएप नम्बर 7302110210 पीड़ितों के लिए हुआ जारी किया है… इस नम्बर पर पीड़ित महिला अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।

-महिला हेल्पलाइन में आने वाले विवाद जो कि सुलह समझौते से नही निपट पाते है उनको रेंज स्तर पर ट्रांसफर किया जा सकेगा।

-शिकायत की सुनवाई के लिए महिला सुरक्षा सेल में निरीक्षक नीलम रावत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की हुई तैनाती।

-बाल अपराध एवम सीनियर सिटिजन संबंधी शिकायतों का भी सेल में किया जाएगा निराकरण।

-महिला सशक्तिकरण व महिला सुरक्षा की दिशा में डी आई जी गढ़वाल ने एक बड़ी पहल की है , व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए रेंज की महिलाओं को कितना भयमुक्त वातावरण दिया जाता है यह तो आने वाला वक़्त बताएगा लेकिन महिला सुरक्षा सेल के रेंज स्तर पर गठन से देवभूमि की महिलाओं में खुशी साफ़तौर पर देखी जा सकती है ।

LEAVE A REPLY