देहरादून। राज्य आंदोलन से जुड़ी महिला आंदोलनकारियों को लेकर हरिद्वार में की गई अभद्र टिप्पणी पर यूकेडी ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से डीजीपी को ज्ञापन भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
मंगलवार को यूकेडी के महानगर अध्यक्ष दीपक रावत नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि अभद्र टिप्पणी से संपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की और समस्त उत्तराखंडी मातृशक्ति की भावनाएं आहत हुई है। ज्ञापन देने वालों में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, वरिष्ठ आंदोलनकारी लता पथ हुसैन, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय सचिव अशोक नेगी, महानगर प्रवक्ता अभिषेक बहुगुणा, विवेक, बलवीर चौहान, कैलाश थपलियाल, सुरेंद्र रावत, मोहन सिंह भंडारी, शकुंतला रावत, नीलम रावत, पूजा मैहर आदि शामिल रहे।