देहरादून की पॉश कॉलोनी दून विहार में लूटपाट के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं। प्रथम दृष्टया घटना में किसी परिचित का हाथ होने की बात सामने आ रही है। इसी आधार पर पुलिस की कई टीमों को आरोपी को धरपकड़ को बाहरी राज्यों में भेजा गया है।
जांच पड़ताल में पता चला है कि जो शख्स कैमरों में नजर आ रहा है, वो पीड़ित परिवार का परिचित है। जो एक-दो बार घर पर भी आया हुआ है। इसी आधार पर अधिकारियों ने कई टीम बनाकर उन्हें बाहरी राज्यों में भेजा है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में कोई भी जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद इलाके के सीसीटीवी कैमरों पर निगाहें गड़ा दीं। सूत्रों के अनुसार फुटेज में गुलशन चड्ढा के मकान से एक शख्स काला बैग लेकर निकलता दिख रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। फुटेज से जाहिर होता है कि घटना में एक ही लुटेरा शामिल था।
गुलशन चड्ढा के साथ हुई अनहोनी से पूरा परिवार बदहवाश हालत में है। कोई कुछ नहीं समझ पा रहा है कि आखिर यह क्यों और कैसे हुआ है। पति प्रवेश चड्ढा को पत्नी की मौत से गहरा सदमा लगा है, जबकि बेटे सन्नी और पुत्रवधू दिव्या की आंखाें से आंसु नहीं थम रहे हैं। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि बदमाश लूटपाट के दौरान कितना माल लेकर गए।
बता दें कि गुरुवार शाम को दून विहार में लूटपाट के दौरान रक्षा लेखा नियंत्रक (सीडीए) से सेवानिवृत्त महिला गुलशन चड्ढा (65) की हत्या कर दी गई। घर में बेसुध मिली महिला की मैक्स अस्पताल में मौत हो गई। लूटपाट के दौरान घर की अलमारियों को खंगालने के साथ सामान को इधर उधर फेंका गया।