हल्द्वानी। चीता टीम में शामिल महिला जवान अब स्कूटी से गश्त करती नजर आएगी। संसाधनों से जूझ रहे पुलिस महकमे को हंस फाउंडेशन ने फिलहाल सात स्कूटी उपलब्ध करवा दी। जरूरत के हिसाब से थाने-चैकी में भी दोपहिया वाहन मुहैया होंगे।
किसी घटना के होने पर महिला पुलिसकर्मियों को अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंचना पड़ता था। या फिर अन्य पुलिसकर्मी के साथ बैठकर जाना पड़ता था। इस चक्कर में महिला पुलिसकर्मियों को कई बार मौके पर पहुंचने में देरी भी हो जाती थी। ऐसे में उन मामलों में ज्यादा दिक्कत आती थी। जहां महिला कर्मियों की मौजूदगी अनिवार्य होती हैं। जिस वजह से पूर्व में विभाग ने हंस फाउंडेशन से संपर्क साधा। और मंगलवार को सात स्कूटी कोतवाली पहुंच भी गई। सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि दोपहर व देर शाम तक महिला जवान स्कूटी से गश्त करेगी। समय से मौके पर पहुंचने से फरियादी की सुनवाई भी जल्द होगी।