देहरादून में महिला से फोन पर अभद्रता करने के आरोप में कांग्रेस नेता आजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि आजाद अली पर आरोप है कि उसने एक महिला से फोन और व्हाट्एसप पर अभद्र बातें कही हैं। महिला एक कंपनी में मैनेजर हैं। कारोबार के सिलसिले में कंपनी की एक युवती आजाद अली से मिली थी।
इसके बाद उन्होंने उससे नंबर लेकर मैनेजर का नंबर लिया और अभद्र बातें कही। शिकायत के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। शाम के वक्त आजाद अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट के आदेश पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं विशेष आमंत्रित सदस्य आजाद अली को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री (संगठन) विजय सारस्वत ने बताया कि आजाद अली पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह फैसला किया है।