देहरादून। संवाददाता। बार एसोसिएशन के तहत आने वाले सभी अधिवक्ताओं द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं को सचिवालय से पहले ही बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया। जिसके बाद पुलिस व अधिवक्ताओं की झड़पें भी हुुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले लम्बे समय से दून के सभी अधिवक्ता अपनी मांगों को पूरा कराने हेतू प्रयासरत है। इसके चलते आज अधिवक्ताओं ने अपने कार्यक्रम के तहत सचिवालय कूच किया। अधिवक्ताओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सचिवालय से पहले ही उन्हे बैरिकेटिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान अधिवक्ताओं की पुलिस से तीखी नोंक झोंक भी हुई। वकीलों की मांग है कि अधिवक्ता चैम्बर हेतू अतिशीघ्र जमीन उपलब्ध करायी जाये, साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये, राज्य में 2000 से पहले के अधिवक्ताओं को राज्य आंदोलनकारी घोषित किया जाये, अन्य राज्यों की तरह अधिवक्ता कल्याण बोर्ड हेतू अधिवक्ता कल्याण कोष को स्थापित किया जाये। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।