मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने बोला हल्ला, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

0
73

मानदेय बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने गांधी पार्क के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आगामी कैबिनेट में उनकी मांगें नहीं उठाई गईं तो आंदोलन को औेर भी तेज किया जाएगा।

सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर एकत्र हुई। इसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि शासन स्तर पर उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। इससे कार्यकर्त्ताओं में रोष है। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि आगामी कैबिनेट बैठक में उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का मानदेय साढ़े सात हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये और सहायिका का मानदेय 37 सौ रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये किया जाए।

LEAVE A REPLY