देहरादून। नियमितीकरण, वेतन वृद्धि को लेकर सचिवालय कूच करने जा रहे महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों को पुलिस ने नालापानी चौक के पास बैरिकेड लगाकर रोका। इस दौरान कर्मचारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
मंगलवार सुबह एकता विहार स्थित धरना स्थल पर विभिन्न जिलों से पहुंचे कर्मचारी एकत्र हुए। इसके बाद मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए 12 बजे धरनास्थल से सचिवालय कूच के लिए निकले, नालापानी चौक पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कर्मचारियों को रोकना चाहा, लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी आगे बढ़ने लगे। इसके चलते पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद कर्मचारी वहीं खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणि सेमवाल ने कहा कि लंबे समय से मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आश्वासन नहीं मिला। जिसके चलते कर्मचारियों को सचिवालय कूच करना पड़ा।
आने-जाने में परेशानी
नालापानी चौक पर कर्मचारियों को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड से यहां से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैरिकेड के पास कोचिंग जाने वाले छात्रों की अधिक संख्या होने से पुलिस ने एक तरफ से बैरिकेड हटाकर उन्हें रास्ता दिलाया।