देहरादून। मां के साथ दवा लेकर लौट रही एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी फरवरी से टीबी की मरीज बताई गई है। सड़क पर चलते समय किशोरी अचानक बेहोश हो गई। पुलिस उसे हॉस्पिटल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बिहार निवासी राजकुमार परिवार के साथ आईएसबीटी के पास रहते हैं।
उनकी 12 साल की बेटी टीबी से पीड़ित थी। राजकुमार पत्नी और बेटी को सोमवार को बल्लूपुर के पास एक नर्सिंग होम में छोड़कर आए थे। शाम को दोनों टेस्ट कराकर पैदल ही घर लौट रहे थे। जीएमएस रोड पर अचानक किशोरी की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश ही गई। मां के मदद मांगने पर एक वाहन चालक ने पुलिस को सूचना दी। वसंत विहार पुलिस किशोरी को महंत इंद्रेश अस्पताल लाई, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि मां इतनी घबरा गई कि वह घर का पता तक नहीं बता पाई। पुलिस किसी तरह पता कर पिता को अस्पताल लाई। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर पुलिस ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने के साथ चंद्रबनी में शव का अंतिम संस्कार कराया।