देहरादून। संवाददाता। प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाये जाने को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार हमे साढ़े 7 हजार रूपयें मिलते हैं। जिससे घरेलू जरूरते पूरी नहीं होती। उन्होंन सरकार से मानदेय 18 हजार रूपयें प्रतिमाह किए जाने की मांग की है।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीना नेगी ने बताया कि सरकार ने हमें मोबाइल फोन दिए हैं, कई महिलाये पढ़ी लिखी नहीं हैं, उन्हें फोन चलाना नहीं आता है। यदि फोन खो गया तो उसकी कीमत भी चुकानी है। जिसका सभी ने खासा विरोध जताया है। इसी दौरान हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए रवाना हुए। जिन्हें पुलिस ने पहले ही रोक लिया।