देहरादून। देशभर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं। तीन से चार हजार रुपये के इंजेक्शन के लिए जरूरतमंदों से 20 हजार तक वसूले जा रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हरिद्वार ड्रग हाउस के संचालक अमित गर्ग ने 16 गंभीर संक्रमितों को रेमडेसिविर इंजेक्शन छूट के साथ मुहैया कराकर मिसाल कायम की है।
हरिद्वार में इस समय गंभीर संक्रमितों के तीमारदारों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन की एक वायल तक नहीं मिल पा रही है। अधिकांश मेडिकल स्टोरों और थोक स्टोरों के पास इंजेक्शन का टोटा चल रहा है।
वहीं, हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन ने संकट के इस दौर में जरूरतमंदों की मदद कर नजीर पेश की है। कनखल के कुम्हारगढ़ा के पार्षद प्रशांत सैनी ने बताया चार गंभीर संक्रमितों के परिजनों ने उनसे रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए संपर्क किया।
33 फीसदी छूट के साथ 2450 रुपये में मुहैया कराई
सभी की हालत बेहद खराब थी। कहीं से उन्हें इंजेक्शन नहीं मिल रहा था। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार ड्रग हाउस के संचालक अमित गर्ग से संपर्क किया। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए इंजेक्शन उपलब्ध कराए।
इससे चारों संक्रमितों की जान बच पाई। इंजेक्शन का प्रिंट रेट 3940 रुपये प्रति वॉयल था, लेकिन उन्होंने 33 फीसदी छूट के साथ 2450 रुपये में मुहैया कराई।
महामारी के वक्त में चिकित्सा सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को अपने नैतिक कर्तव्य को समझने की जरूरत है। इस समय मुनाफे से ज्यादा किसी व्यक्ति का जीवन कीमती है। ऐसे में सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं 16 लोगों की जान बचा पाया।
-अमित गर्ग, अध्यक्ष, हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन