देहरादून। संवाददाता। भले ही नगर निगम व यातायात पुलिस द्वारा आज पॉलीथीन के विरोध में आयोजित की गयी मानव श्रंृखला के लिए चाहे जो इंतजाम किये गये हों लेकिन इस दौरान ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और लोग एक दो घंटे की देरी से ही अपने कार्यस्थल पर पहुंच सके।
इस मानव श्रृखंला के आयोजन का समय ऐसे पीक आवर्स में रखा गया था जब लोगों के काम पर जाने का समय होता है। 9 बजे से लेकर 10 बजे तक हमेशा ही शहर की सड़कों पर भारी भीड़ होती है। आज इस दौराज जब लोग अपने घरों से काम पर जाने के लिए निकले तो उन्हे मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही रोक लिया गया। भले ही इस मानव श्रंखला के दौरान सड़क के बांई ओर पांच फीट स्थान सुरक्षित रखे जाने की बात की गयी थी लेकिन हरिद्वार रोड जैसे टू लेन रोड पर किसी तरफ से छोटे और दुपहिया वाहनों तक को नहीं जाने दिया गया।
क्योंकि इस मानव श्रंृखला का दायरा पूरे शहर में फैला हुआ था इसलिए लोगों को गली मौहल्लों की सड़कों की ओर दौड़ लगानी पड़ी। लेकिन इसका भी कोई फायदा उन्हे नहीं हो सका क्योंकि दो चार किलोमीटर घूम कर फिर आखिरकार उन्हे आना तो उन्ही मुख्यमार्गो पर ही था। ऐसी स्थिति कहीं एक दो स्थानों पर ही नहीं पूरे शहर में देखी गयी। जब लोग गली मौहल्लों के रास्ते अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने की कोशिशें करते रहे लेकिन वह नाकाम ही रहे और वह तभी आगे बढ़ सके जब इस मानव श्रंखला का समापन हो गया। जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर थे उन्हे तो 11 बजे तक कहीं से भी कोई सवारी का साधन मिल सका। जिसके कारण सभी दफ्तरों व कार्यालयों में लोग आम तौर पर एक दो घंटों की देरी से ही पहुंच सके।