मालरोड और कोल्हूखेत ईको बैरियर पर लगाया जाएगा फास्टैग बैरियर

0
147

देहरादून। मालरोड और कोल्हूखेत ईको बैरियर पर फास्टैग बैरियर लगाया जाएगा। इससे यहां आने वाले सैलानियों के वाहनों से खुद ही टैक्स कट जाएगा। इससे यात्रियों को भी आसानी होगी और बैरियर पर जाम भी नहीं लगेगा। पालिका बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कोल्हूखेत ईको बैरियर को ऋषि आश्रम के पास स्थानांतरित करने को भी मंजूरी दी गई।

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई। ईको बैरियर पर सभी सभासदों की राय थी कि पालिका की सीमा ऋषि आश्रम तक है तो कोल्हूखेत स्थित ईको बैरियर को वहीं पर होना चाहिए। क्योंकि ऋषि आश्रम के बाद मैगी प्वाइंट की सफाई व्यवस्था नगर पालिका द्वारा ही की जाती है। ईको बैरियर ऋषि आश्रम पर स्थापित किए जाने से पालिका की आय भी बढ़ेगी। इसके अलावा स्प्रिंग रोड, लंढौर रोड, पालिका प्रांगण में स्मार्ट पार्किंग बनाए जाने तथा लाइब्रेरी बाजार में स्कूटर पार्किंग बनाए जाने के लिए भी सदन ने स्वीकृति प्रदान की।

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि लाइब्रेरी बाजार के समीप गाड़ीखाना में पुरानी पालिका डिस्पेंसरी को पीपीपी मोड पर संचालित करने तथा कैम्पटी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी होने वाली टैक्सियों के लिए पार्किंग बनाने का सदन ने निर्णय लिया है। कैमल्स बैक रोड पर बढ़ रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। मालरोड पर दुपहिया वाहनों के संचालन को नियंत्रित किए जाने के लिए 10 पीआरडी जवानों की तैनाती को भी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही टाउनशिप वेंडिंग कमेटी बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में पालिका अधिशाषी अधिकारी आशुतोष सती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके सिंह, नगर अभियंता रमेश बिष्ट, सभासद सुरेश थपलियाल, सरिता देवी, सरिता पंवार, नंदलाल सोनकर, दर्शन सिंह रावत, प्रताप सिंह पंवार, जसबीर कौर, पंकज खत्री, कुलदीप रौछेला, मनीषा खरोला आदि मौजूद रहे।

जल संस्थान को दफ्तर के लिए जमीन देगी नगर पालिका

बोर्ड बैठक में जल संस्थान को दफ्तर बनाने के लिए भूमि देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। जिसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों ने नगर पालिका का आभार व्यक्त किया है। जल संस्थान का कार्यालय पूर्व में नगर पालिका टाउनहाल परिसर में था। पुराने टाउनहाल को तोड़कर वहां नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया। जल संस्थान को स्थान उपलब्ध करवाने का अनुबंध किया गया, लेकिन बाद में टाउनहाल एमडीडीए को हस्तांतरित हो गया। वहां अभी ऑडिटोरियम बन रहा है। वर्तमान में जल संस्थान का कार्यालय हिमालय क्लब होटल परिसर के एक हिस्से में चल रहा है।

LEAVE A REPLY