देहरादून। मिशन हौसला के तहत रायपुर थाना पुलिस ने बस्तियों में रहने वाले 500 गरीब परिवारों को कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी कोविड किट बांटी। इस किट में साबुन, सैनिटाइजर की बोतल, मास्क, विटामिन सी की गोलियां शामिल हैं।
एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए रायपुर थाना की ओर से इन परिवारों को संक्रमण से बचाने का बीड़ा उठाया गया है। परिवारों को किट देने के साथ-साथ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई है।
200 वाहन चालकों को दिया खाना
कोरोना कर्फ्यू के कारण होटल व ढाबे बंद होने के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। एसओ धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि चालकों की समस्या को देखते हुए थाना क्लेमेनटाउन की ओर से आशारोड़ी चेक पोस्ट पर वाहन चालकों के लिए खाने की व्यवस्था की गई। इस दौरान 200 वाहन चालकों को खाना दिया गया।
मरीज को ऑटो एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
देहरादून जनपद के राजपुर थाना पुलिस ने ऑटो एंबुलेंस से एक मरीज को अस्पताल पहुंचाया। एसओ राकेश शाह ने बताया कि पुलिस की ओर से आइटी पार्क में रहने वाले भगवान सिंह का हाल चाल पूछा तो पता लगा कि उसकी तबीयत खराब है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को ऑटो एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।