मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस के भीतर मचे घमासान पर भाजपा ने ली चुटकी।

0
141

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस भीतर चल रही खींचतान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने चुटकी ली है। उन्होंने पिथौरागढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की ना कही जमीन है और ना ही उनके पास नींव का पत्थर है। बस मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर ही पार्टी के भीतर लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में हरीश रावत, प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश के तीन अलग अलग धड़े हो गये है। जो लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। इस दौरान सुरेश जोशी ने हरीश रावत पर अपनी ही पार्टी के संविधान की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संविधान चुनाव से पहले मुखिया का चेहरा घोषित करने की इजाजत नही देता लेकिन हरीश रावत उसके बाद भी आलाकमान से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे है। उन्होंने इसे हरीश रावत का डर करार दिया।

LEAVE A REPLY