देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। बैठक सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में से शुरू हो गई है। बैठक में कोविड-19 महामारी से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है।
विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एपीएल उपभोक्ताओं के साल भर 20 किलो राशन, उच्च शिक्षा विभाग सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरने, आवास विभाग नक्शे पास कराने का खर्च कम करने तथा परिवहन विभाग कोविड कर्फ्यू के बाद ठप पड़े परिवहन कारोबार को राहत देने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष आ सकता है। अन्य विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।