देहरादून। राज्य सरकार की ओर से जायका प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ी उत्पादों का राजपुर रोड स्थित पहला शोरूम माय री-फिल स्टोर का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब रोजगार के तौर पर युवाओं व महिला समूह को भी इसका लाभ मिलेगा। सरकार हर क्षेत्र में सभी को रोजगार देने के कार्य कर रही है। इस मौके पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य की 750 वन पंचायत भी इस प्रोजेक्ट के तहत जुड़ी हैं। हर वर्ष 100 करोड़ इस योजना के तहत खर्च होगा। इसमे उत्पादन के साथ बीरोंखाल से लेकर धारचूला तक कि महिलाओं को मार्केटिंग का मौका मिलेगा। वन पंचायत से लेकर इसमें महिलाओं को जोड़ा गया है। इस मौके पर महापौर सुनील उनियाल गामा, पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ शरद नेगी, जैव विविधता के राजीव भरतरी, जायका के चीफ अनूप मलिक, विधायक गणेश जोशी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड जायका वन संसाधन प्रबंधन परियोजना द्वारा सहायतित शून्य अपशिष्ट की पहल माय री-फिल स्टोर में उद्घाटन के बाद ग्राहकों ने खरीदारी की। जायका प्रोजेक्ट के हेड अनूप मलिक ने बताया इन उत्पादों में गोमुख व गंगोत्री का गंगाजल, घी, तेल, मास्क, कॉटन बैग, दाल सहित 30 उत्पाद रखे हैं। खास बात है कि उन्हें तैयार करने के साथ ही स्टोर में रखने तक पूरा ध्यान रखा जाता है। सभी उत्पाद कांच के बर्तन या कॉटन के कपड़े में हैं।