ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 करोड़ 19 लाख 15 हजार रुपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक व शैक्षणिक भवन का शिलान्यास करेंगे।
काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे युकां कार्यकर्ता हिरासत में
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऋषिकेश आगमन पर काले झंडे दिखाने का ऐलान करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। युवा कांग्रेस ने पेपर लीक मामले तथा भर्ती घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था।
जिसके लिए कार्यकर्ता वीरभद्र तिराहे के पास एकत्र हो रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सनी प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, प्रदेश महासचिव सौरव वर्मा,वंदे मातरम ग्रुप के संयोजक जितेंद्र पाल पाठी और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट अभिनव मलिक को हिरासत में लेकर चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित पुलिस चौकी में भेज दिया है।