देहरादून में जगह-जगह जल भराव, मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित इलाकों में निरीक्षण

0
64

देहरादून। भारी बारिश के कारण देहरादून में जगह-जगह जल भराव हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों में निरीक्षण किया गया। आइएसबीटी व चंद्रबनी-चोयला में मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। सड़कों पर जमा पानी और घरों में जल भराव की समस्या के निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए। आइएसबीटी में सीएम ने व्यापारियों व क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्‍होंने चंद्रबनी में जल भराव की समस्या का स्थायी निदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी भी मौजूद थीं।

विकासनगर: वर्षा के कारण शिमला बाईपास पूरी तरह से जलमग्न
मूसलधार वर्षा के कारण शिमला बाईपास पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। पानी से होकर ही वाहन गुजर रहे हैं। यूपी, हिमाचल के वाहनों के लिए देहरादून जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है। लोग खतरा उठाकर इस मार्ग से जा रहे हैं। रामगढ़ रपटे में तीसरे दिन भी पानी का तेज बहाव है। ग्रामीण ऐसी आशंका भी जता रहे हैं कि हो सकता है जंगल में कहीं बादल फटा हो।

LEAVE A REPLY