मुजफ्फरनगर से दून लाया जा रहा तीन क्विंटल मिलावटी मावे के साथ दो गिरफ्तार

0
218

देहरादून। देहरादून पुलिस ने मुजफ्फरनगर से देहरादून लाए गए तीन क्विंटल मिलावटी मावे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। निरंजनपुर मंडी चैक पर चेकिंग के दौरान यह मावा कार से बरामद हुआ है। खाद्य निरीक्षक के सैंपल लेने के बाद दोनों आरोपियों का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि सीओ अनुज कुमार और पटेलनगर कोतवाल सूर्यभूषण की मौजूदगी में बाजार चैकी प्रभारी नवीन जोशी निरंजनपुर मंडी पर वाहनों की नियमित चेकिंग पर थे। इसी बीच एक कार को रोका गया।

तलाशी में कार की डिग्गी से मावे भरी पोटली मिलीं तो उनसे पूछताछ की गई। कार सवार अनिल और वेदपाल निवासी गांव बेहडी मुजफ्फरनगर के बयानों में विरोधाभास पाया गया। खाद्य निरीक्षक रमेश चंद को मौके पर बुलाकर मावा चेक कराया। खाद्य निरीक्षक ने सैंपल लेने के साथ प्रथम दृष्टया मावे को मिलावटी बता दिया। बरामद मावा तीन क्विंटल के करीब बताया गया है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है। कार को भी सीज कर दिया गया है। इसके अलावा आशारोड़ी चैकी पर रोडवेज बसों में नकली मावा आने की शिकायत पर चेकिंग की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

LEAVE A REPLY