मुरादाबाद के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे देते थे वाहन चोरी की घटना को अंजाम

0
205

देहरादून। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए दस बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपितों से और वाहन भी बरामद होने का अंदेशा है।

एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 12 अगस्त को डोईवाला निवासी सचिन ने भानियावाला वाले के नजदीक से बाइक चोरी संबंधी तहरीर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद विपिन कुमार, वासुदेव और दीपक को मुख्य हाइवे निकट जीवन वाला से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों के पास से दस मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उनके एक अन्य साथी नकुल को लालतप्पड़ से गिरफ्तार किया।

जब आरोपितों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह उन बाइकों को अपना निशाना बनाते थे, जो पुरानी होती हैं और उनके लॉक आसानी से खुल जाते हैं। चोरी के वाहनों को बेच देते हैं और अगर बाइकों के अच्छे दाम नहीं मिलते तो वह उनके पार्ट्स निकाल कर बेच देते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में से विपिन कुमार वासुदेव और नकुल तीनों थाना ठकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि दीपक ज्वालापुर हरिद्वार जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उनसे यह भी पता लगा है कि उनके निशाने पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल होते हैं क्योंकि स्प्लेंडर की डिमांड मार्केट में ज्यादा है और वहां हाथों हाथ बिक भी जाते हैं।

 

LEAVE A REPLY