देहरदून। शुक्रवार को उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना के मामले 48 हो गए हैं। अब तक संक्रमित हुए 48 लोगों में से 25 ठीक हो चुके हैं। 23 मरीज ही देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जनपद के अस्पतालों में भर्ती हैं।
– मुरादाबाद से रुद्रपुर में चोरी-छिपे नमाज पढ़ाने आए मौलाना को पुलिस ने पकड़ लिया। मौलाना के पकड़े जाने के बाद उसे छोड़ने के लिए ग्राम प्रधान व एक युवक पुलिस पर दबाव बनाने लगे। पुलिस ने मौलाना समेत तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं एहतियातन मौलाना को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।
– कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान जिले का एक युवक हल्द्वानी से डेढ़ सौ किलोमीटर पैदल चलकर कौसानी पहुंच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को होम क्वारंटीन कर दिया है।
– रुद्रपुर बाजार में आज इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें खुलीं। बाजार में खासी भीड़ दिखाई दी। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते नजर आए। बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी सड़क पर कम लोग दिखाई दिए। यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया।
– चमोली बाजार में कम लोग दिखाई दिए। यहां किताबों को दुकानें खुली, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंचे। रुद्रप्रयाग में भी स्टेशनरी और मोबाइल की दुकानें खुलीं। उत्तरकाशी के बड़कोट में जरूरी सामान की दुकानें खुलीं। दुकानों में अपेक्षाकृत कम लोग नजर आए।
– देहरादून जिले में रैपिड टेस्ट शुरू हो गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से पत्र जारी होने के बाद डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी अनुमति दे दी। बीते दिनों आईसीएमआर ने पूरे देश में दो दिनों के लिए रैपिड टेस्ट पर रोक लगाई थी।