मुसीबत बना इनकम टैक्स का ई-फाइलिंग 2.0 पोर्टल, टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने में आ रही दिक्कतें

0
708

समय से पहले टैक्स रिटर्न फाइल करना लोगों के लिए हमेशा मुसीबत भरा काम रहा है। इस बार इस मुसीबत को नए ‘ई-फाइलिंग 2.0’ पोर्टल ने और बढ़ा दिया है। पोर्टल के जरिए न तो नया रिटर्न दाखिल हो पा रहा है और न ही पुराने रिटर्न फाइल की कॉपी ही मिल पा रही है। इसके चलते टैक्स पेयर्स खासा परेशान हैं।

आयकर विभाग ने सात जून को ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया। आयकर निदेशालय के अनुसार आईटीआर भरने की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindia.gov.in/Pages/tax-services/file-income-tax-return है। नए पोर्टल के चलते विभाग ने एक से छह जून तक पुरानी वेबसाइट को बंद रखा, जिसके चलते इस बीच आईटीआर नहीं भरा जा सका।

इधर, नए पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बताया गया। लेकिन लॉन्च होने से अब तक ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा। टैक्स पेयर्स का कहना है कि पोर्टल में कई सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं। नया पोर्टल बहुत स्लो है और ठीक से काम भी नहीं कर रहा है। इसके अवर सर्विस सेक्शन में ई-वेरीफिकेशन, आधार-पैन लिंक व पैन वेरीफिकेशन जैसी सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं। लोगों ने बताया कि रिटर्न दाखिल करना तो दूर, जो लोग पूर्व में रिटर्न दाखिल कर चुके हैं वे उसकी कॉपी तक नहीं निकाल पा रहे हैं।

30 सितंबर है अंतिम तिथि
वित्त वर्ष 2020-21 के इनकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक है। इससे पूर्व यह तिथि 31 जुलाई तक ही थी। अंतिम तिथि के बाद रिटर्न दाखिल करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।

आयकरदाता बोले
एडवोकेट गौरव गोला ने कहा, ‘नए आयकर पोर्टल में आ रही दिक्कतों से आयकरदाता परेशान हैं। जब से नया पोर्टल शुरू हुआ है, तब से कोई रिटर्न फाइल नहीं हो सका है। रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक है।’

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा, ‘नए आयकर पोर्टल की खामियां आम व्यापारी की समझ से बाहर हैं। पोर्टल के उपयोग के लिए सभी टैक्स पेयर्स को थोड़ा बहुत ट्रेनिंग तो दी ही जानी चाहिए, जिससे रिटर्न दाखिल करने में परेशानी न हो।’

एडवोकेट प्रबल बंसल ने कहा, ‘हाल ही में लॉन्च किए गए आयकर पोर्टल में तमाम तरह की खामियां सामने आ रही हैं। इन्हें जल्द दूर किया जाना चाहिए, जिसके कि आयकर दाता सही समय पर रिटर्न दाखिल कर पाएं।’

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड नैनीताल जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल ने कहा, ‘नए पोर्टल की दिक्कतों को जल्द दूर किया जाना चाहिए, जिससे व्यापारी व अन्य आयकर दाता रिटर्न समय पर भर सकें। अभी न तो नया रिटर्न फाइल हो पा रहा है और न ही पुराने की कॉपी निकल पा रही है।’

LEAVE A REPLY