हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी स्पेशलिस्ट व सुपरस्पेशलिस्ट की कमी को दूर करने के लिए फिर से कवायद शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से नौ जून को 31 पदों पर देहरादून में साक्षात्कार होंगे। नए डाक्टरों के मिलने पर कॉलेज व डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में पहुंचने वाले रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि वाक इन इंटरव्यू के जरिये डाक्टरोंं का चयन किया जाना है। इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इन डाक्टरों की नियुक्ति तीन साल या फिर स्थायी नियुक्ति होने तक की जाएगी।
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
बायोकेमिस्ट्री, टीबी चेस्ट, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी में एक-एक प्रोफेसर को नियुक्त किया जाना है। फॉरेंसिक मेडिसिन, डरमाटोलॉजी, साइकेट्री, जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, आब्स एंड गाइनी, रेडियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी में एक-एक और एनेस्थिसियोलॉजी में दो एसोसिएट प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार होगा। इसके अलावा एनाटोमी में दो, फिजियोलॉजी में एक, कम्यूनिटी मेडिसिन में दो, जनरल मेडिसिन में छह, आब्स एंड गाइनी में चार, रेडियोलॉजी में नेफ्रोलाॅजी व कार्डियोलॉजी में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर को रखा जाना है।
एसटीएच में डॉक्टरों की किल्लत
एसटीएच में डॉक्टरों की पहले से कमी हैं। ऐसे में डीआरडीओ जो नया अस्पताल बना रहा है वहां भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ही सेवा देंगे। ऐसे में डॉक्टरों को दोहरा दबाव झेलना पड़ेगा। इसको देखते हुए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है।