सहसपुर के मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने की सूचना पर थाना पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापामारी अभियान चलाया।अभियान के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवाइयां मिलीं, जबकि एक अन्य मेडिकल स्टोर पर बिना डिग्री के चिकित्सीय कार्य किया जा रहा था। इस पर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।टीम ने प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत, एसएसआई कुलदीप पंत और ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान न्यू भारत मेडिकल स्टोर और अली मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान भारी अनियमिता मिली। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टोर संचालक को सभी अनियमिता को दूर करने के निर्देश दिए।
बालाजी मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली। इसके साथ ही स्टोर में साफ-सफाई की भी भारी कमी मिली। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टोर संचालक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है। रेड़ापुर छरबा स्थित आर्यन मेडिकोज में बिना डिग्री के उपचार का चिकित्सीय कार्य किया जा रहा था। जिस पर टीम ने कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है।ढाकी स्थित नीरज मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक दवाइयां बेचे जाने संबंधित रिकॉर्ड नहीं दिखा सका। सुपर मेडिकल स्टोर ढाकी में भी सफाई और दवाइयों का स्टॉक संबंधित रजिस्ट्रर नहीं मिला। जिस पर टीम ने रिपोर्ट तैयार कर आयुष विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।