मेयर गामा ने एक साल के कामकाज का लिया जायजा

0
120

देहरादून। संवाददाता। मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज अपने एक साल के काम काज की समीक्षा की। टाउन हाल में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने सभी पार्षदों से उनके क्षेत्र की समस्याओं और अब तक हुए कामों के बारे में चर्चा की। बैठक में निगम के बजट खर्च पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर नगर आयुक्त विनय शंकर पाडेंय भी मौजूद रहे।
मेयर ने इस मौके पर अपने एक साल के कार्यकाल ओर इस दौरान किये गये विकास कार्यो पर संतोष जताते हुए कहा कि विकास कार्यो में और अधिक तेजी लाये जाने की जरूरत है। उन्होने राजधानी दून को शीघ्र ही स्वच्छ और सुन्दर बनाये जाने की बात करते हुए कहा कि स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर उनका विशेष फोकस है। बीते दो साल में अस्तित्व में आये नये 40 वार्डो में ज्यादा काम करने की जरूरत है।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि उनके द्वारा सभी 100 वार्डो में स्वच्छता को चाक चौबन्द रखने के लिए स्वच्छता समिति के माध्यम से हर एक वार्ड में स्वच्छता मित्रों की नियुक्ति की गयी है। पाषर्दों द्वारा अपने क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए जो प्रस्ताव भेजे गये थे उन पर उन्होने खुद स्थलीय निरीक्षण के बाद फैसले लिये है। सभी वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था और अधिक बेहतर बनायी जा रही है। इन प्रस्तावों में से 65 प्रस्ताव मंजूर किये जा चुके है। जिनके टेंडर शीघ्र कराये जायेगें।

इस अवसर पर नगर आयुक्त द्वारा पार्षदों को विकास कार्यो के लिए स्वीकृत की गयी धनराशि के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि विकास कार्यो का बजट लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि नये वार्डो में 7 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाये जाने की जरूरत हैं इस अवसर पर पार्षदों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्यायें भी मेयर के सामने रखी गयी। जिस पर उन्होने चरणबद्ध तरीके से काम कराने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY