हरिद्वार । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की जुबान पर बुधवार को पार्टी की गुटबाजी का दर्द छलक उठा। हरिद्वार पहुंचे किशोर उपाध्याय ने बातचीत में यहां तक कह डाला कि उनका अपमान करने से यदि कांग्रेस मजबूत होती है तो उन्हें मंजूर है। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने इशारों ही इशारों में कई निशाने साधे और पार्टी की एकजुटता के लिए हरसंभव प्रयास करने पर जोर दिया।
हरिद्वार में कांग्रेस नेता सुमित तिवारी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिस वक्त प्रदेश के सामने रोजगार, जीवनयापन और युवाओं के भविष्य से संबंधित ज्वलंत विषय मुंह बाए खड़े हैं, उस समय प्रदेश में राजधानी और भ्रष्टाचार की चर्चा हो रही है। किशोर ने कहा कि हम पिछले कई सालों से वनाधिकार के मुद्दों को उठा रहे हैं। यदि सरकार कोरोना काल में जनता को राहत देना चाहती है तो वनाधिकार की निश्शुल्क बिजली-पानी, गैस सिलेंडर की मांगें तत्काल लागू करें।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में एकजुटता के लिए कई सफल प्रयास किए, लेकिन कांग्रेस विरोधी ताकतों को ये अच्छा नहीं लगा। पार्टी में उपेक्षा के सवाल पर किशोर ने कहा कि उन्होंने पार्टी की भलाई के लिए दर्जनों बार बलिदान दिए हैं, अगर उनका अपमान करने से कांग्रेस का भला होता है तो वो खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज, विभास मिश्रा, नितिन कौशिक, विकास कुमार, रजत जैन, तरुण शर्मा, मुकेश रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।