खेल की दुनिया में उत्तराखंड के खिलाड़ी आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनका कठिन परिश्रम और लगन है। यहां के खिलाड़ी क्रिकेट, बास्केटबॉल, शूटिंग और फुटबॉल जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जबकि कई खेलाें में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हम आपको इनकी सफलता से रूबरू करा रहे हैं।
विशेष ने बास्केटबाॅल में प्रदेश को दिलाई पहचान
बीते 13 सालों से भारतीय बास्केटबाॅल टीम के कप्तान दून निवासी विशेष भृगुवंशी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। साल 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित विशेष एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जबकि 60 राष्ट्रीय और 32 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में विशेष को 19 स्वर्ण समेत 28 पदक मिले हैं। विशेष के कोच व उत्तराखंड बास्केटबॉल संघ के सचिव मंदीप ग्रेवल ने कहा, विशेष ने उत्तराखंड में बास्केटबाॅल को अलग पहचान दिलाई है।
11 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके सोवेंद्र
एशियाई ब्लाइंड फुटबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे उत्तराखंड के सोवेंद्र सिंह कई मंचों पर उत्तराखंड व देश का नाम रोशन कर चुके हैं। मूल रूप से उत्तरकाशी निवासी सोवेंद्र ने राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। सोवेंद्र अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। सोवेंद्र के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया, शिवम का सपना पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का है।
शूटिंग में जलवा बिखेर रहे निखिल
शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल में ऑल इंडिया रैंक में सातवां स्थान हासिल करने वाले निखिल जीना कई मंचों पर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। हाल ही में निखिल ने उत्तराखंड स्टेट चैंपियन प्रतियोगिता में अंडर-21 वर्ग में 10 मीटर में शानदार प्रदर्शन किया था। दून निवासी निखिल ने कहा, शूटिंग प्रतियोगिता में वह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।