मैदान में मौसम शुष्क, पहाड़ में चोटियों पर बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी ठंड

0
51

देहरादून : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। हालांकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहने का अनुमान है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना है। इससे राज्य के निचले हिस्सों में भी ठिठुरन बढ़ सकती है।

चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अभी कुछ दिन तक मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व ओलावृष्टि और चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है।

LEAVE A REPLY