ऋषिकेश। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड में मोहन चट्टी जोगियाणा के पास भारी मलबा एक रिसार्ट के ऊपर गिर गया था। इसके नीचे पांच लोग दब गए, जिनकी पहचान कर ली गई है। जिलाधिकारी और एसएसपी समेत राहत दल मौके पर है।
भारी वर्षा से मलबा आने से दब गया था रिसार्ट
रविवार रात से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मोहन चट्टी के पास मलबा आने से जोगियाणा गांव के रिसार्ट नाइट इन पैराडाइज में एक परिवार मलबे की चपेट में आकर दब गया, जिसमें कुल छह व्यक्ति थे। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला विनोद गुसाईं फोर्स एवं एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे।
एक सकुशल व पांच दबे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि एक 10 वर्षीय बच्ची कृतिका वर्मा पुत्री कमल वर्मा को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। मलबे में लापता लोग में 39 वर्षीय कमल वर्मा हुडा सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा, 37 वर्षीय निशा पत्नी कमल वर्मा, 11 वर्षीय निर्मित पुत्र कमल वर्मा, 24 वर्षीय मोंटी वर्मा, एक व्यक्ति अज्ञात शामिल है। एसएसपी ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है। उसके बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।