मौसम की चुनौती के बावजूद यात्रा में टूटे रिकॉर्ड, ग्रीन कार्ड का आंकड़ा 21 हजार पार

0
62

Chardham Yatra 2023 Record broken green card figure crossed 21 thousand Uttarakhand news in hindi

लगातार मौसम की चुनौती के बावजूद चारधाम यात्रा में व्यावसायिक टैक्सी, मैक्सी, मिनी बस और बस से आने वाले यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल पूरी यात्रा में जितने ग्रीन कार्ड बने थे, उससे अधिक महज डेढ़ माह में बन चुके हैं।

यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले साल पूरी यात्राकाल में व्यावसायिक वाहनों के कुल 20,303 ग्रीन कार्ड बने थे। इस साल शुक्रवार तक यह आंकड़ा 21,029 तक पहुंच चुका है, जबकि 1334 ग्रीन कार्ड बनने की प्रक्रिया गतिमान है। इनमें टैक्सी के सर्वाधिक 9711, मैक्सी के 6112, मिनी बस के 2572 और बस के 2634 ग्रीन कार्ड शामिल हैं।

महज डेढ़ माह के भीतर 44,548 ट्रिप कार्ड बन चुके
उन्होंने बताया कि पिछली पूरी चारधाम यात्रा में 49 हजार ट्रिप कार्ड बने थे लेकिन इस साल महज डेढ़ माह के भीतर 44,548 ट्रिप कार्ड बन चुके हैं।

इनमें 1390 प्राइवेट और 43,158 व्यावसायिक ट्रिप कार्ड शामिल हैं। पिछले साल पूरी यात्रा में 2900 वाहन लगे थे, जिनकी संख्या अभी 2600 पार कर गई है। खास बात यह भी है कि पिछली चारधाम यात्राकाल में व्यावसायिक वाहनों से 5,51,000 तीर्थयात्री पहुंचे थे, जिनकी संख्या इस साल अभी तक 4,26,809 पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा में सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

LEAVE A REPLY